Breaking News

सीएम योगी की अपील, राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या न आएं, उत्सव घरों में मनाएं

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन का कार्यक्रम जोरों-शोरों से चल रहा है, जिसके बाद मंदिर की नींव रखी जाएगी। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिए अयोध्या में जमा नहीं हों। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भीड़ जमा नहीं करने की अपील की जा रही है, ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो सके और महामारी काबू से बाहर न निकले।

इससे पहले बुधवार को मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से भी आम जनता से अपील की गई थी कि भूमि पूजन वाले दिन लोग अयोध्या में न आएं। हिंदू परिषद सेंटर की ओर से ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अयोध्या मत आओ।’ उन्होंने कहा था साल 1984 में प्रारंभ हुए श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण आंदोलन में लाखों-करोड़ों राम भक्तों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ है

उन सभी की यह स्वाभाविक इच्छा होगी कि वे इस भूमि पूजन के पवित्र ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित हों। मगर, वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर चांदी की ईंटों को नींव में रखकर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

कार्यक्रम में वीवीआईपी लोगों को बुलाया जा रहा है। भाजपा के पितृ-पुरुष और राम मंदिर आंदोलन के प्रखर योजनाकार लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं के साथ ही राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहीं उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा आदि को भी आमंत्रित किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद की ओर से आलोक कुमार और मिलिंद परांदे कार्यक्रम में रहेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …