शाजापुर। श्रीमती ममता पाराशर एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री संजीव कुमार पालीवाल द्वारा आरोपी माखन पिता नारायण सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।
फरियादी पवन राठौर ने थाना लालघाटी पर रिपोर्ट लिखाई थी। फरियादी के ट्रक में से सोयबीन तेल के 6 केन अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल शाजापुर भेजा गया।
Manthan News Just another WordPress site