Breaking News

मर्जी से लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे कलेक्टर, राज्य स्तर से लेनी होगी अनुमति

किसी भी जिले के कलेक्टर अपनी मर्जी से लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। बहुत जरूरी होने पर कलेक्टरों को इसके लिए पहले राज्य शासन से अनुमति लेनी होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोविड अस्पताल से कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को गतिमान करना है इसलिए जिलों में पहले से घोषित तथा रविवार के अलावा अन्य लॉकडाउन नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ सरकार 14 दिन का कोरोना किल अभियान-2 शनिवार से शुरू कर रही है

मुख्यमंत्री चौहान ने इस अभियान को ‘संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो’ नाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह जागरुकता अभियान है। इसके माध्यम से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

चौहान ने बताया कि अब प्रदेश में अपने मकान व संस्थागत के अलावा सशुल्क क्वारंटाइन की व्यवस्था रहेगी, जो लोग खर्च कर सकते हैं वे सशुल्क सेंटरों में रह सकेंगे।

अपर मुख्य सचिव आइसीपी केसरी ने बताया कि भोपाल, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जौन आदि में पर्यटन विभाग की होटलों में क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। राजभोगी (बड़े) शहरों में इसके लिए डेढ़ हजार और अन्य शहरों में एक हजार रुपये प्रतिदिन देने होंगे। इसमें भोजन का शुल्क भी शामिल है। भोपाल में होटल अशोका लेक व्यू में यह व्यवस्था की गई है। वहीं, बैठक में बड़वानी में प्रथम संपर्क का पता लगाने में लापरवाही सामने आने पर मुख्यमंत्री ने जांच और दोषियों को दंडित करने के निर्देश दिए हैं।

हमीदिया में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए बनेगी समिति

हमीदिया अस्पताल में मृत्यु दर ज्यादा होने पर मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। समिति में चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ प्रमुख सचिव संजय शुक्ला और फैज अहमद किदवई रहेंगे। चौहान ने इंदौर सहित अन्य जिलों में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट तुरंत शुरू करने को कहा है। यह जांच भोपाल में शुरू हो गई है।

सक्रिय एवं संक्रमित मामलों में प्रदेश 15वें स्थान पर

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि सक्रिय और संक्रमित मामलों में मध्य प्रदेश देश में 15वें स्थान पर आ गया है। 30 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 8454 सक्रिय और 3 लाख 02 हजार 968 संक्रमित मामले हैं। जांच लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार को प्रदेश में 14 हजार 647 जांच नमूने लिए गए हैं।

इंदौर, मुरैना, उज्जैन, सागर की तारीफ

मुख्यमंत्री ने इंदौर में संक्रमण रोकने और मृत्यु दर कम करने को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की। मेडिकल कॉलेज के डीन के साथ रोज बैठक कर संभाग आयुक्त द्वारा मृत्यु के मामलों की समीक्षा को अच्छा कदम बताते हुए अन्य संभागों में भी इस व्यवस्था को लागू करने को कहा। समीक्षा में बताया गया कि मुरैना-उज्जैन जिलों की स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि खरगोन में मामले बढ़ने पर चौहान ने विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि सागर में टेलीमेडिसिन में अच्छा काम हुआ है। कलेक्टर राजगढ़ ने बताया कि मास्क न लगाने पर 22 हजार का जुर्माना कर चुके हैं।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …