गुना जेएमएफसी न्यायालय गुना ने 2 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी रामकिशन को म्याना पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।
एडीपीओ बंदना रघुवंशी ने बताया कि लूट के मामले का आरोपी रामकिशन पुत्र भोगीराम गुज्जर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झाला थाना पनिहार जिला ग्वालियर वर्ष 2018 से न्यायालय में पेशी में उपस्थित नहीं हो रहा था जिससे विशेष न्यायाधीश गुना ने आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया था जिसे आज म्याना पुलिस ने पकड़ कर गुना न्यायालय में पेश किया जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया।