Breaking News

पिताजी के श्राद्ध पक्ष पर लगाए 18 पौधे- एक नई पहल

पिताजी के श्राद्ध पक्ष पर लगाए 18 पौधे- एक नई पहल

श्राद्ध पक्ष पर वैसे तो अपने पूर्वजों को  याद कर  एक भावनात्मक श्रद्धांजलि दी जाती है और धर्म शास्त्र के अंतर्गत यह प्रथा काफी पहले से चली आ रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर शिवपुरी शहर के संजय शर्मा,अजय शर्मा ,पंकज शर्मा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय श्री प्रेम नारायण शर्मा के श्राद्ध पक्ष के अवसर पर राजेश्वरी रोड पर स्थित तात्या टोपे पार्क में 18 पौधे रोपित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की यह कार्य उन्होंने मदद बैंक के सेवादार श्री बृजेश तोमर और उनके सहयोगी टीम के मार्गदर्शन में पूरा किया पंकज शर्मा ने बताया कि श्राद्ध पक्ष पर यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने पूर्वज की याद में एक पौधा रोपित करता है तो यह पौधा जब वृक्ष का रूप लेगा तो यह श्रद्धांजलि स्वरूप भावनात्मक संबंध पीढ़ी दर पीढ़ी हमेशा के लिए यादगार होगा जिससे हम प्रकृति को संवारने का काम तो करेंगे ही करेंगे और साथ ही अपने पूर्वजों की यादों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहेंगे इस अवसर पर कुकू ,भास्कर राठौर ,धीरेंद्र, बृजमोहन शर्मा ,कमल अरविंद तिवारी ,सत्येंद्र धाकड़ ,नमन शर्मा नैतिक शर्मा  , रिपुंजय शर्मा सतीश शर्मा मनीष राठौर ,ब्रजेश राठौर , कपिल राठौर, उदय राजावत, सुरेंद्र , एल एक्स परिहार,पर सभी लोगों ने पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि दी

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …