ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में वह ग्रामीणों को संबोधित कर रही हैं। साथ ही कह रही हैं कि सत्ता और सरकार में इतनी ताकत होती है कि कलेक्टर जो सीट कहेंगे, वो हमें मिल जाएगी।
एमपी में शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में वह उपचुनाव में जीत को लेकर कर रहीं दावा
‘सत्ता और सरकार में इतनी पावर है कि हम जो सीट कलेक्टर को कहेंगे, वो मिल जाएगी’
इमरती देवी के इस वीडियो पर विरोधियों ने शिवराज सरकार को घेरा
भोपाल
शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी हमेशा अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों वह आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसने को लेकर चर्चा में थी। अब सीएम के ऐलान के बाद वह बैकफुट पर आ गई हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्रामीणों को संबोधित कर रही हैं। इस दौरान वह कह रही हैं, हमें कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी।दरअसल, एमपी में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव है। इमरती देवी भी कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आई हैं। डबरा से उपचुनाव यह भी लड़ेंगी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, वह कह रही हैं कि हमें सरकार में रहने के लिए 8 सीटें जितनी है। कांग्रेस को सत्ता में वापसी के लिए 27 सीटें चाहिए। वह ग्रामीणों से कह रही है कि आप बता तो दो कि सत्ता और सरकार आखें मूंदें बैठी रहेंगी और वो पूरी की पूरी जीत लेंगे।
इमरती देवी की बात सुन वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगते हैं। उसके बाद इमरती देवी कहती हैं कि ‘सत्ता और सरकार का इतना होता है कि वो कहे कलेक्टर से कि हमें ये सीट चाहिए, तो वो हमें मिल जाएगी। मंत्री जी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि इमरती देवी हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन की है। कांग्रेस की सरकार में भी वह अपने बयानों से मुश्किलें बढ़ाती रही हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार हैं। उनके इस वीडियो पर विरोधियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। हालांकि इमरती देवी की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है