Breaking News

शिवपुरी सीआईटी स्कूल आईजी  श्री एम सी पंवारकी अध्यक्षता में चलाया गया जागरूकता अभियान

आईजी  श्री एम सी पंवार , सीआईटी स्कूल शिवपुरी की अध्यक्षता में चलाया गया ।  जिसके अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही लोगों में पेंसिल रबड़ कॉपी एवं अन्य जरूरत की सामग्री का वितरण कराया गया इसके अलावा वर्तमान समय में देश में व्याप्त कोरोना महामारी के बारे में भी लोगों को आम जानकारी दी गई एवं उन्हें जागरूक किया गया तथा सामाजिक दूरी को  एक महत्वपूर्ण औजार के रूप में दर्शाया गया तथा उनसे संबंधित बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया साथ ही लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया । इस पूरे पकार्यक्रम के दौरान बांसखेड़ी एवं उसके आसपास के क्षेत्र के लगभग 500 लोग मौजूद थे , जिन्हें बाद में संस्थान की तरफ से जलपान  जलपान वितरण कराया गया।इस पूरे प्रोग्राम के दौरान संस्थान के द्वितीय कमान अधिकारी श्री पंकज चौधरी एवं उप कमांडेंट अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मिके भी मौजूद रहकर लोगों का प्रोत्साहन एवं जागरूक किया

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …