कोरोना संक्रमण के चलते यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. राजधानी भोपाल में इस समय 730 बसों में सिर्फ 170 बसों का ही संचालन किया जा रहा है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में यात्री बसों के किराए में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. बस ऑनर्स एसोसिएशन ने इस संबंध में परिवहन विभाग को तर्कों सहित पत्र भी सौंप दिया है. बस ऑनर्स एसोसिएशन की तरफ से 50 फिसदी तक किराया बढ़ाने की मांग की गई है. इस पर अंतिम फैसला 18 सितंबर को मंत्रालय में होने वाली किराया बोर्ड की बैठक में लिया जा सकता है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. राजधानी भोपाल में इस समय 730 बसों में सिर्फ 170 बसों का ही संचालन किया जा रहा है. लेकिन उनमें भी यात्रियों की कमी चल रही है. जिसके चलते बस ऑपरेटरों को घाटा हो रहा है. इसलिए अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है.
बस ऑनर्स एसोसिएशन ने रखी ये मांग
प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन ने एसीएस परिवहन एसएन मिश्रा को जो पत्र सौंपा है, उसमें 5 किमी का न्यूनतम किराया 10 रुपए करने की मांग की गई है. जबकि मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन ने पहले 5 किमी सहित किराए में कुल 62% बढ़ोतरी की मांग की है.