Breaking News

सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया का गुना, अशोकनगर और शिवपुरी का दौरा

सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया का गुना, अशोकनगर और शिवपुरी का दौरा

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 17, 2020, 19:19 IST

 

सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरिवन्द सिंह भदौरिया 18 सितम्बर को गुना व अशोकनगर जिले तथा 19 सितम्बर को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर रहेंगे। वे 18 सितम्बर को गुना जिले में प्रात: 11.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत किसानों को बीमा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर बाद 1 बजे से 2 बजे तक गुना जिले के बम्हौरी में आत्मनिर्भर भारत कृषक सहकारी क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे, जबकि दोपहर बाद 3.30 से सायं 4.30 बजे तक अशोकनगर में आत्मनिर्भर भारत कृषक सहकारी क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे और सायं 6 बजे चन्देरी पहुँचेंगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करेंगे।

19 सितम्बर को मंत्री डॉ. भदौरिया प्रात: 10 बजे अशोकनगर जिले के चन्देरी से शिवपुरी जिले के करैरा के लिये प्रस्थान करेंगे। वे यहाँ प्रात: 11.30 बजे से 12.30 बजे तक आत्मनिर्भर भारत कृषक सहकारी क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। यहाँ से वे दोपहर बाद 1.30 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस पहुँचेंगे। तत्पश्चात दोपहर बाद 2.30 बजे पौहरी के लिये प्रस्थान करेंगे और पौहरी में दोपहार बाद 3 बजे से सायं 4 बजे के बीच आयोजित आत्मनिर्भर भारत कृषक सहकारी क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम पश्चात भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …