घाट निर्माण व चौपाल निर्माण पर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का किया स्वागत
शिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ग्राम पचावली में ग्रामवासियों के द्वारा ग्राम आगमन पर स्वागत किया गया। इस दौरान वह पूर्व सरपंच प्रीतम दांगी व भाजपा नेता रामकुमार दांगी के निवास पर पहुंचे जहां विधायक श्री रघुवंशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।यह स्वागत समारोह ग्रामीणजनों द्वारा इसलिए भी किया गया क्योंकि विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा ग्राम पचावली में Óसिंध नदी पर एक घाट निर्माण टीन शैड और एक चौपाल निर्माण ग्राम पंचायत पचावली के लिए अनेक सौगात दीं गई। जिसे लेकर ग्रामवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है और उन्होंने अपने समस्त ग्राम वासियों मके साथ मिलकर विधायक श्री रघुवंशी का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान इस स्वागत समारोह से प्रभावित होकर विधायक रघुवंशी द्वारा ग्रामीण किसानों की समस्या को सुना और उन्हें सुनकर मौके पर ही निराकरण भी किया।
इस अवसर पर जगदीश मंगल,अजय सिंह रघुवंशी, प्रीतम दांगी पूर्व सरपंच, रामकुमार दांगी, महेन्द्र चौबे, मुन्ना सिंह दांगी, हेमन्त दांगी, परसादी रजक, मेहरबान सिंह दांगी, किशन दांगी, घनश्याम दास बैरागी, गोपाल चंदेल, ज्बाला विश्वकर्मा, गोवर्धन सिंह दांगी, शिवनंदन दांगी, दुर्गेश परिहार, दिनेश बैरागी, राजेन्द्र ओझा, भैय्यन कुशवाह, सुजान परिहार, रघुवीर रजक, परमाल रजक, हरवीर दांगी, धर्मेन्द्र दांगी सहित सैंकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Manthan News Just another WordPress site
