भोपाल। शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर अपने बयान को लेकर वे चर्चा में आ गई हैं। इमरती देवी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे डिप्टी सीएम बनने का दावा कर रही हैं।
वीडियो में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इमरती देवी कह रही हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान की इच्छा है, इमरती अगर अच्छे वोटों से जीत कर आए तो इस बार उसे डिप्टी सीएम बनाएं। वीडियो में वह आगे बोल रही हैं कि जिस तरह आप लोगों ने मुझे वोट देकर पंचयात अध्यक्ष और विधायक बनाया है, उसी तरह एक बार फिर मुझे जिताएंगे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह की मुझे डिप्टी सीएम बनाने की मंशा है। हमने हनारे नेता के लिए पार्टी छोड़ी है।
गुरुवार को ही उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की चर्चा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 7-8 सीटें तो बीजेपी जिले के कलेक्टरों की मदद से ही जीत लेगी। हालांकि, बाद में इमरती देवी ने दावा किया था कि वीडियो झूठा है। इसके कुछ घंटे बाद ही उनका नया वीडियो वायरल हो गया।