Breaking News

महिला से अश्लील हरकत करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्रीमती शर्मिला बिलवार द्वारा आरोपीगण 1. सुनील जाट नि. पनवाड़ी सुनेरा, शाजापुर 2. सुदामा विश्‍वकर्मा नि. पनवाड़ी सुनेरा, शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।

शैलेंद्र जीनवाल, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, फरियादिया ने पुलिस थाना सुनेरा पर रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 17.09.2020 को वह अपने बच्‍चे का इलाज करवाने के लिये पनवाड़ी आई थी। इलाज कराकर शाम को पैदल पैदल अपने घर जा रही थी। जब वह शिवहरे के खेत के पास पहुंची तो फरियादिया के पीछे पनवाड़ी तरफ से आरोपीगण सुनील जाट व सुदामा विश्‍वकर्मा मोटर साईकिल से आये और फरियादिया को अकेली देखकर फरियादिया के आगे गाड़ी रोककर आरोपी सुनील जाट ने फरियादिया को बुरी नियत से धक्‍का देकर रोड़ पर गिरा दिया । आरोपी सुनील व सुदामा ने बुरी नियत से फरियादिया के साथ अश्‍लील हरकत की । फरियादिया चिल्‍लाई तो दो राहगीरों को दूर से मोटर साइकिल से आता देखकर दोनों आरोपीगण फरियादिया को छोड़कर भाग गये। फरियादी की उक्‍त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना सुनेरा ने आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया । विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर आज न्‍यायालय में वी.सी. के माध्‍यम से पेश किया गया। आरोपीगण की ओर से जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर अभियोजन की ओर से शैलेन्‍द्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने वी.सी. के माध्‍यम से विरोध किया। न्‍यायालय द्वारा आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …