जस्टिस संजय यादव अब प्रदेश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं. 29 सितंबर को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल रिटायर हो रहे हैं. जिसके बाद जस्टिस संजय यादव 30 सितबर से उनका प्रभार संभालेंगे.
जबलपुर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस संजय यादव अब प्रदेश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं. 29 सितंबर को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल रिटायर हो रहे हैं. जिसके बाद जस्टिस संजय यादव 30 सितबर से उनका प्रभार संभालेंगे.
बता दें कि इस विषय में कानून एवं न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव रजिंदर कश्यप ने 22 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी है.
आपको बता दें कि संजय यादव ने जबलपुर से अपनी वकालत शुरू की थी. जिसके बाद 2007 में उन्होंने हाई कोर्ट के जज का प्रभार संभाला था. जस्टिस यादव
प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं.