Breaking News

*रूपये दोगुने का लालच देकर, ठगी करने वाले आरोपीगण को जेल*

*रूपये दोगुने का लालच देकर, ठगी करने वाले आरोपीगण को जेल*

ओरछा/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि आरोपी अजय गौंड निवासी शाहगढ़ जिला सागर द्वारा अपने अन्‍य साथियों के साथ मिलकर फरियादिया रंजना यादव निवासी जिजौरा से रूपये दुगुने करने का बोलकर 12 लाख रूपये का छल किया। जिस पर थाना ओरछा में अपराध 279/2020 अंतर्गत धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय ओरछा में पेश किया गया। जब आरोपीगण की ओर जमानत हेतु आवेदन न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया, जिसका विरोध करते हुए अभियोजन अधिकारी श्री देवेन्‍द्र कुमार शर्मा ने अपने तर्क रखे जिससे सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय ओरछा द्वारा आरोपीगण के उक्‍त जमानत आवेदन को खारिज करते हुए जेल भेजे जाने का आदेश दिया।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …