इन्हें मिलाकर बीएसपी (BSP) अब तक कुल 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले 27 अगस्त को उसने अपनी पहली सूची (List) जारी की थी. उसमें 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. पहली लिस्ट में उसने सिर्फ ग्वालियर-चंबल इलाके के लिए प्रत्याशी घोषित किए थे.
इन्हें मिलाकर बीएसपी (BSP) अब तक कुल 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले 27 अगस्त को उसने अपनी पहली सूची (List) जारी की थी. उसमें 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. पहली लिस्ट में उसने सिर्फ ग्वालियर-चंबल इलाके के लिए प्रत्याशी घोषित किए
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख के ऐलान के बाद बीएसपी (BSP) ने आज अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी. इस सूची में उसने 10 और सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषण कर दी है. उसने भांडेर से हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीएसपी में शामिल हुए महेन्द्र सिंह बौद्ध को टिकट दिया है. बौद्ध का यहां बीएसपी के पुराने दिग्गज और अब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे फूल सिंह बरैया से होगा.
10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
भांडेर से महेंद्र सिंह बौद्ध
सांची से पूरन सिंह अहिरवार
ग्वालियर से हरपाल मांझी
ग्वालियर पूर्व से महेश बघेल
बमोरी से रमेश डाबर
सांवेर से विक्रम सिंह गहलोत
सुवासरा से शंकर लाल चौहान
मांधाता से जीतेंद्र वाशिंदे
ब्यावरा से गोपाल सिंह भिलाला
आगर से गजेंद्र बनजारिया
आज जारी सूची में इन्हें मिलाकर बीएसपी अब तक कुल 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले 27 अगस्त को उसने अपनी पहली सूची जारी की थी. उसमें 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. पहली लिस्ट में उसने सिर्फ ग्वालियर-चंबल इलाके के लिए प्रत्याशी घोषित किए थे. ये वो सीट थीं जहां बसपा का अच्छा खासा प्रभाव है. वो जीते भले ही नहीं पाए, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों के वोट काटने का माद्दा रखती है.
Manthan News Just another WordPress site