आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारणी का विस्तार करते हुए,विद्यार्थी परिषद के विगत बर्षो में श्रेष्ठ कार्यक्षमता को प्रदर्शित करते हुए संगठन ने उन्हें नवीन दायित्व जिला SFD प्रमुख के पद और आदित्य पाठक को नगर मंत्री दायित्व पर काबिज किया।
जिसमे उनके मित्र शिवम दुबे ,आदित्य चतुर्वेदी, मयंक राठौर,जय शर्मा,आदित्य पाठक आदि मित्रो ने उन्हें बधाई दी।
Manthan News Just another WordPress site