*राजस्थान में मांब लीचिंग : अब न अवार्ड वापसी होगी, न ही* *आमिर,नसरुदीन को देश में रहने में डर लगेगा* : *डॉ नरोत्तम मिश्रा*
*राजस्थान को दूसरा काश्मीर बनाने का प्रयास कर रही हे गहलोत सरकार*
*भोपाल। राजस्थान में हुई माब़ लॉन्चिंग को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अवार्ड वापसी गैंग,आमिर ख़ान से लेकर नसरुदीन खान पर बड़ा हमला बोला है।*उन्होंने कहा कि अब इन्हें यहा रहने से डर नहीं लग रहा होगा।*
*उन्होंने गहलोत सरकार पर भी राजस्थान को दूसरा कश्मीर बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया।*
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि गत दिवस राजस्थान में मांब लिचिंग की घटना हुईं हैं।एक वर्ग विशेष की भीड़ ने चिरंजीलाल की पीट पीट कर हत्या कर दी। लेकिन बड़ी बात यह है कि यह घटना न तो अवॉर्ड वापसी गैंग को दिखेगी और न ही अब आमिर खान,नसरुद्दीन शाह,मुनव्वर राणा जैसे लोगों को देश में रहने से डर लगेगा ।अब न अब किसी को संविधान खतरे में दिखेगा और न ही किसी को असहिशुष्णता का माहौल दिखेगा। ऐसा कुछ नही होगा।क्यों, क्योंकि वहा कांग्रेस की सरकार है और घटना में शामिल लोग एक वर्ग विशेष के है।उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण नीति का इससे बड़ा उदाहरण और कहां मिलेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि राजस्थान में लगातार हो रहीं यह घटनाएं यह भी बताती हैं कि राजस्थान की गहलोत सरकार किस तरह साजिश के तहत राजस्थान को दूसरा कश्मीर बनाने में जुटी हुई हैं। करौली के दंगे हों या कन्हैया लाल की जिहादी तत्वों द्वारा निर्मम हत्या । या फिर हो यह माब लिंचिग की घटना। यह सब घटनाएं बताती हैं कि किस तरह गहलोत सरकार समाज में जहर घोलने की साजिश कर रहीं है।दरअसल लोगों के बीच खाई पैदा कर गहलोत सरकार राजस्थान को दूसरा कश्मीर बनाने में जुटी है।
गृह मंत्री ने कहां कि कांग्रेस की इसी तुष्टि करण नीति ने आज पार्टी को इस हालत में पहुंचा दिया है। कांग्रेस ने अगर अब भी अपनी मानसिकता को नही बदला तो कांग्रेस को अप्रासंगिक होने से कोई रोक नहीं सकेगा।
Manthan News Just another WordPress site