मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेजस जन-कल्याण समिति के साथ किया पौध-रोपण
स्मार्ट सिटी पार्क में लगाए बरगद, मौलश्री और हरसिंगार के पौधे
भोपाल : गुरूवार, अगस्त 18, 2022, 15:14 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी सिटी पार्क में बरगद, मौलश्री और हरसिंगार के पौधे लगाए। तेजस जन-कल्याण समिति के श्री प्रवीण गुप्ता, श्री वरूण गुप्ता, श्री रूपेश गुप्ता,श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती गुंजेश्वरी गुप्ता, श्री प्रांजल, कुमारी सुविज्ञा तथा श्री मनीष रमनानी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।
तेजस जन-कल्याण समिति गत 06 वर्षों से समाज-सेवा और सामाजिक सद्भाव के लिए कार्य कर रही है। संस्था प्रतिवर्ष छोला दशहरा मैदान पर गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन करती है। संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक शैक्षणिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। संस्था पौध-रोपण और स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रम निरंतर संचालित करती है।
पौधों का महत्व
आज लगाए गए बरगद का धार्मिक और औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। मौलश्री भी एक औषधीय वृक्ष है। इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। हरसिंगार उत्तम औषधीय पौधा है।
Manthan News Just another WordPress site