Breaking News

*शबाना आजमी हो या नशरुदीन शाह इन सबकी मानसिकता ही घटिया: डॉ नरोत्तम मिश्रा*

Poonam Purohit

*भोपाल: 2सितम्बर 2022

बिलकिस बानो मामले में फिल्म कलाकार शबाना आजमी द्वारा की गई बयानबाजी पर लेकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि शबाना आजमी हो या नशरूदीन शाह इन सबकी मानसिकता ही घटिया है । इनको केवल वो घटनाएं दिखाई देती हैं जहा बीजेपी सरकारे है। बाकी जगह होने वाली घटनाओं पर यह आंखे बंद कर लेती है।*

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा अवार्ड वापसी व टुकड़े टुकड़े गैंग की सोच ही घटिया है । शबाना आजमी हो या फिर नशरुदीन शाह या फिर जावेद अख्तर हो इनका एक ही एजेंडा हे यह सब बीजेपी शासित राज्यो में होने वाली छोटी ,बड़ी घटनाओं पर बयानबाजी कर देश का माहौल खराब करना शुरू कर देते है।लेकिन इस गैंग को राजस्थान में हुई कन्हैया लाल की नृशंस हत्या दिखाई नहीं देती। झारखंड में अंकिता जिंदा जला दी जाती है लेकिन यह गैंग चुप्पी साध लेती है।यह इनकी घटिया मानसिकता बताती है।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि टुकड़े टुकड़े गैंग भले ही अपने को धर्मनिरपेक्ष बताता हो लेकिन घटनाओं को दो नजरो से देखने की मानसिकता उनके घटियापन को उजागर करता है।अब इन अवार्ड वापसी व टुकड़े टुकड़े गैंग की असलियत देश भी समझने लगा है।

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …