Breaking News

*कांग्रेस पूरे देश मे आह..आह कर रही ,और उसके नेता राहुल बाबा की वाह..वाह: डॉ. मिश्रा*

*कांग्रेस पूरे देश मे आह..आह कर रही ,और उसके नेता राहुल बाबा की वाह..वाह: डॉ. मिश्रा*

राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री का तंज़

भोपाल। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने राहुल बाबा औऱ भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चाटुकारिता की सारी हदे पार कर डाली। उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश मे आह ..आह कर रही है औऱ उसके नेता राहुल गांधी की वाह.. वाह करने में लगे है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बनवाये वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे यह सब नेता बैठे ही इसलिए थे कि.. आएं तारीफ हम बारी-बारी करें..तुम हमारी करो..हम तुम्हारी करें।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि वीडियो में उम्रदराज कमलनाथ औऱ दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को लेकर यह बताने की कोशिश की गयी है कि यह नेता इतने ज्यादा बुजुर्ग होने के बाद भी सारी कमान संभाले हुए है। वैसे यह पूरा वीडियो केवल राहुल गांधी व उनकी भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करने के मकसद से बनाया गया है। सवाल यह है कि अगर राहुल गांधी की यात्रा मध्यप्रदेश में सफल रही है तो फिर कांग्रेस को सफलता का ढिंढोरा पीटने वाला यह वीडियो क्यों बनवाना पड़ा। आखिर साँच को क्या आँच।
गृह मंत्री ने कहा कि हालांकि राहुल जी के दरबार में नेता ऐसी ही चाटुकारिता करते रहे है। यह पहली बार हुआ है कि इस चाटुकारिता का कांग्रेस ने बाकायदा वीडियो बनाकर जारी किया हो। कांग्रेस को शिखर से शून्य तक ले जाने का संकल्प ले चुके राहुल गांधी जो ना कराए कम है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …