Breaking News

कमलनाथ जी सशरीर दिल्ली में रहते है,लेकिन आत्मा भटकती है श्यामला हिल्स में :डॉ नरोत्तम मिश्रा

कमलनाथ जी सशरीर दिल्ली में रहते है,लेकिन आत्मा भटकती है श्यामला हिल्स में :डॉ नरोत्तम मिश्रा

Poonam Purohit 

भोपाल 3/1/2023 

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सीएम हाउस में हुई बैठक को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार जाने के बाद कमलनाथ जी सशरीर तो दिल्ली में रहते है लेकिन सत्ता सुख प्राप्ति के लिए उनकी आत्मा श्यामला हिल्स में ही भटकती रहती है।शायद इसलिए ही उन्हें पता चल जाता है कि सीएम हाउस में हुई बैठकों में होता क्या है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी ने बयान दिया है कि सीएम हाउस में गत दिवस हुई बैठक अधिकारियों/कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए आयोजित कि गयी थी। में कमलनाथ जी से पूछना चाहता हु कि उनके पास ऐसी कौन सी दिव्य दृष्टि है जो वह सीएम हाउस में हुई बैठकों का हाल आपको बता देती है।मुझे लगता है कि कमलनाथ जी सशरीर भले ही दिल्ली में रहते हो लेकिन सत्ता सुख प्राप्ति कि लालसा में उनकी आत्मा या कहे लालसा श्यामला हिल्स सीएम हाउस में ही भटकती रहती है ।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी जितनी चिंता बीजेपी कि बैठकों कि करते है अगर उतनी चिंता अपनी सरकार व विधायको कि कर लेते तो न सरकार गिरती औऱ न ही 40 विधायक पार्टी छोड़ कर जाते। राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग भी नही होती।

*इंदरा कांग्रेस अब इंटरनेट कांग्रेस हुई*

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि ट्विटर पोस्टर और बयानों तक ही सीमित रहने वाली कांग्रेस अब ई इंटरनेट मीडिया कांग्रेस बना रही है।

इस मीडिया की कांग्रेस को जरूरत भी है । क्योंकि उनके नेता रोज़ ऐसे कारनामे करते है कि उसे दुनिया को दिखाने के लिए यह मीडिया जरूरी भी है।उनके नेताओं की स्थिति देखो कोई खम्बे पर चढ रहा है।कोई रिवाल्वर चला रहा है गाना गाते में डिस्को करते फायरिंग कर रहा है।
यह सब अब काँग्रेस का इंटरनेट मीडिया दिखाएगा।

डॉ मिश्रा ने कहा कि वैसे भी अब
कांग्रेस ट्विटर पोस्टर और बयानों तक ही सीमित रह गई है। इंटरनेट मीडिया कांग्रेस भी बना ही रहे हैं।
आने वाले समय मे कांग्रेस वर्चुअल और दूर दर्शन काग्रेंस हो जाएंगी निकट से उसके दर्शन ही नहीं होंगे

 

*भोपाल।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सीएम हाउस में हुई बैठक को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार जाने के बाद कमलनाथ जी सशरीर तो दिल्ली* *में रहते है लेकिन सत्ता सुख प्राप्ति के लिए उनकी आत्मा श्यामला हिल्स में ही भटकती रहती है।शायद इसलिए ही उन्हें पता चल जाता है कि सीएम हाउस में हुई बैठकों में होता क्या है।*

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी ने बयान दिया है कि सीएम हाउस में गत दिवस हुई बैठक अधिकारियों/कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए आयोजित कि गयी थी। में कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ, कि उनके पास ऐसी कौन सी दिव्य दृष्टि है जो वह सीएम हाउस में हुई बैठकों का हाल उनको बता देती है।मुझे तो लगता है कि कमलनाथ जी सशरीर भले ही दिल्ली में रहते हो लेकिन सत्ता सुख प्राप्ति कि लालसा में उनकी आत्मा या कहे लालसा श्यामला हिल्स सीएम हाउस में ही भटकती रहती है । इसलिए उन्हें सब पता चल जाता है।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी जितनी चिंता बीजेपी कि बैठकों कि करते है अगर उतनी चिंता अपनी सरकार व विधायको कि कर लेते तो न सरकार गिरती औऱ न ही 40 विधायक पार्टी छोड़ कर जाते। राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग भी नही होती। लेकिन कमलनाथ जी को दूसरों के घर मे झांकने से फुर्सत ही नही मिलती। अपने घर यानी पार्टी पर ध्यान देते तो काँग्रेस कि यह हालत नही होती।

*इंदिरा कांग्रेस अब इंटरनेट कांग्रेस हुई*

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि ट्विटर पोस्टर और बयानों तक ही सीमित रहने वाली कांग्रेस अब इंटरनेट मीडिया कांग्रेस बना रही है।
इस मीडिया की कांग्रेस को जरूरत भी है । क्योंकि उनके नेता रोज़ ऐसे कारनामे करते है कि उसे दुनिया को दिखाने के लिए यह मीडिया जरूरी भी है।वैसे भी अब इंदिरा कांग्रेस इंटरनेट कांग्रेस बन कर ही रह गयी है।

गृह मंत्री ने कहा उनके नेताओं की स्थिति देखो कोई खम्बे पर चढ रहा है।कोई रिवाल्वर चला रहा है गाना गाते में डिस्को करते फायरिंग कर रहा है।
यह सब अब काँग्रेस का इंटरनेट मीडिया जनता को दिखाएगा। जिससे उनके नेताओ का सम्मान समाज मे ओर बढ़ सके।

डॉ मिश्रा ने कहा कि वैसे भी अब
कांग्रेस ट्विटर पोस्टर और बयानों तक ही सीमित रह गई है। इंटरनेट मीडिया कांग्रेस भी बना ही रहे हैं।
आने वाले समय मे कांग्रेस वर्चुअल और दूर दर्शन काग्रेंस हो जाएंगी निकट से उसके दर्शन ही नहीं होंगे।जनता तो पहले ही कांग्रेस को दूर से प्रणाम कर चुकी है।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …