Breaking News

4 जनवरी से प्रारंभ होगी सांसद शक्ति केंद्र सम्पर्क यात्रा

गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉक्टर के पी यादव 4 जनवरी 2023 से लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व नागरिकों से भेंट करने सांसद शक्ति केंद्र सम्पर्क यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय नागरिकों से भेंट तथा सरकार द्वारा किए विकास कार्यों की जानकारी एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस यात्रा की तैयारियां पिछले कुछ दिनों से चल रही थी जिसमें अशोकनगर जिले से यह यात्रा प्रारंभ की जा रही है,जिसमें क्रमशः अशोकनगर चंदेरी व मुंगावली विधानसभा के शक्ति केंद्रों पर पहुंचकर सांसद डॉ केपी यादव कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों से भेंट संवाद स्थापित करेंगे।

सांसद डॉक्टर के पी यादव 4 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे अशोक नगर स्थित प्रसिद्ध श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की मंगलकामना कर, सांसद शक्ति केंद्र संपर्क यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सर्वप्रथम प्रातः 11:30 बजे सुशीला बाई धर्मशाला अंबेडकर भवन के पास अशोक नगर विधानसभा के शक्ति केंद्र क्रमांक 5,6,7,8 के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, दोपहर 1:30 बजे स्थानीय अग्रवाल पैलेस में शक्ति केंद्रों क्रमांक 9,10,1,2,4 के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, उसके बाद अपराहन 3:30 बजे मधुबन गार्डन राव माधव स्कूल के पास शक्ति केंद्र क्रमांक 3,11,12, 13 के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर शाम 5:00 बजे डोंगर पछार शक्ति केंद्र अखेबर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

Check Also

कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू पर हुई FIR को लेकर कुशवाहा समाज में रोष

🔊 Listen to this शिवपुरी ।September 18, 2023 at 5:35 pm पिछोर विधायक पर हुई …