शिवपुरी। शहर के आसमान पर रह रहकर छा रहे बदरा आखिर शनिवार की रात 8ः50 पर बरस पडे। बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश से लोगों ने उमस से हल्की राहत तो मेहसूस की लेकिन उनके अरमान पूरे नहीं हो सके। मौसम के जानकार राजकुमार शर्मा के अनुसार प्री-मानसून आने का अनुमान 7 जून का था लेकिन देरी होने के बाद वह 9 जून को आया है। जिस तरह की बारिश की उम्मीद थी वह हालांकि पर्याप्त नहीं हुई। जिले के कुछ दीगर स्थानों पर भी पानी बरसने की बात सामने आई है। इधर नगर में शनिवार को तापमान अधिकतम 40 रहा जबकि न्यूनतम 30 डिसे तापमान के कारण उमस रही।
Manthan News Just another WordPress site
