- शिवपुरी . देवास पुलिस ने शिवपुरी के 7 युवाओं को उठाया है। उक्त युवा शिवपुरी जिले के भौंती, अमोला और करैरा थाना क्षेत्र से देवास जिले की सोनकच्छ थाना पुलिस रविवार को भौंती क्षेत्र के रहने वाले 7 युवकों को पकड़कर अपने साथ ले गई। इन सभी 7 युवकों पर अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप था।
बताया गया है कि ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए देवास के एक युवक सुसाइड कर लिया था इसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
जानकारी के अनुसार भौंती कस्बे में सोनकच्छ थाना पुलिस शनिवार दोपहर भूमि विकास बैंक के दिवंगत पूर्व चेयरमैन हरीराम गुप्ता की तलाश में आई थी। जब सोनकच्छ पुलिस को पता चला कि हरीराम का तीन साल पहले ही निधन हो गया है जबकि इनके नाम पर रजिस्टर्ड सिम से देवास के ग्राम बाबई थाना सोनकच्छ के आकाश पुत्र देवी सिंह राजपूत को ब्लैकमेल किया जा रहा था।
इसी के चलते आकाश ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था सुसाइड नोट में नाम पर दर्ज सिम के संचालक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का दोषी भी बनाया गया था। इसके बाद सोनकच्छ पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस पूरे मामले में भरत पुत्र जसरथ लोधी, मलखान पुत्र प्यारेलाल जाटव, महेंद्र पुत्र प्यारेलाल जाटव, वासुदेव पुत्र सोपान लोधी निवासी ग्राम तिंधारी थाना भौंती, रामकिशन पुत्र प्रयाग लाल लोधी निवासी सिरसौद थाना अमोला, आकाश पुत्र फूल सिंह ग्राम सलैया थाना अमोला,खलक सिंह पुत्र सोबरन लोधी निवासी ग्राम कारोंठा थाना करैरा को दबोचने की कार्रवाई की और अपने साथ सोनकच्छ ले गई।
जानकारी के मुताबिक उक्त युवकों द्वारा महिला में फोन पर बात कर अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का काम किया जा रहा था। सोनकच्छ पुलिस के द्वारा पकड़े गए 7 युवकों के पास से 10 मोबाइल व 23 सिम जब्त की गई हैं।
Manthan News Just another WordPress site