Breaking News

13 सितंबर को इंदौर आ रहे UP के सीएम योगी आदित्यनाथ, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, तैयारियां तेज

    • इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। बीजेपी के बड़ नेताओं का आवागमन भी प्रदेश में लगा हुआ है। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, जेपी नड्डा का दौरा कर रहे हैं लेकिन 13 सितंबर को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अब मध्यप्रदेश में आने वाले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर में देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उनकी आने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर को मंदिर में ध्वज स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। साथ ही नाथ संप्रदाय से योगी आदित्यनाथ ताल्लुक रखते है। योगी आदित्यनाथ इंदौर में 45 मिनट नाथ मंदिर में रुकेंगे। उक्त कार्यक्रम रविन्द्र नाट्य गृह में दोपहर 3 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन करेगी। कार्यक्रम के बाद एक भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। योगी का नाथ मंदिर में जाना भी प्रस्तावित है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …