Breaking News

लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय पोहरी द्वारा शपथ के बाद निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Published by: Akshay purohit
Oct 7, 2023
पोहरी,  विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी के दिशा-निर्देश तथा एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवदयाल धाकड़ व स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ गगन वाजपेयी के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र-24 पोहरी में युवा मतदाताओं को जागरूक करने लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण (एल.एस.जी.के.) महाविद्यालय पोहरी पर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
युवा वर्ग ने ली मतदान की शपथ
मास्टर ट्रेनर गिरीश गुप्ता एवं निर्वाचन शाखा स्वीप प्रभारी धाकड़ श्याम बिहारी सरल द्वारा महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं को मतदान व मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई। युवा छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ अपना हाथ आगे करते हुए शपथ ग्रहण की। शपथ के बाद एक जुटता के साथ सभी ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाए।
जागरूकता रैली का आयोजन
शपथ लेने के पश्चात स्टॉफ सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता बैनर के साथ शासकीय एल.एस.जी.के. प्राँगण से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्ग से तथा पोहरी के जयस्तंभ चौराहे का चक्कर लगाते हुए वापिस कॉलेज प्राँगण में आकर जागरूकता रैली का समापन किया। रैली में जागरूकता संबंधी विभिन्न नारे लगाए गए।
आकर्षक 2023 रंगोली
मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग लिखकर महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा बहुत ही आकर्षक हरा रंग केली के पत्तों से, सफेद रंग सुगंधरा तथा केशरिया रंग गुड़हल (हिविस्कस) जैसे सुंदर फूलों से रंगोली का निर्माण किया। निर्माण में छात्रा रोशनी रजक, मंजू धाकड़, कुमारी लाली  एवं सीमा जाटव रहीं। इनके प्रमुख सहयोगी के तौर पर हृदेश कुमार, गौरव जैमिनी एवं राजू कुमार शाक्य रहे।
ईवीएम मशीन का प्रदर्शन
इलैक्ट्रोनिक वोटिंग प्रक्रिया को समझाते हुए मास्टर ट्रेनर गिरीश गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं की वोटिंग संबंधी अनेक शंकाओं का समाधान किया। एक छात्रा न कहाकि अँगुली में स्याही लगने के वाद उसे कुछ लोग तुरंत मिटा लेते हैं, क्या वह दूसरी बार आकर वोट डाल सकते हैं? स्वीप शाखा प्रभारी श्याम बिहारी सरल ने समझाते हुए कहा कि उँगली में लगाने वाली कोई साधारण स्याही न होकर, वह अमिट स्याही होती है। साफ करने के वाद भी वह अपना निशान अवश्य छोड़ती है। वोटिंग प्रक्रिया के दौरान चिन्हित प्रति से नाम बोलने पर ऐजेण्ट मतदाता की पुष्टि करते हैं, सूची में नाम पर टिक लगाया जाता है, अमिट स्याही लगाई जाती है, रजिस्टर पर हस्ताक्षर या अँगूठा कराया जाता है तथा कई मतदान केंद्रों पर मतदाता कैमरे की ज़द में होते हैं। इतने पर भी वह फर्जी मतदान के लिए पुनः आता है, तो उस पर पीठासीन अधिकारी द्वारा कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय पर प्रमुख रूप से सहा. प्राचार्य लक्ष्मी गुप्ता, सरल पोहरी, डॉ.भारती राठौर, धर्मेन्द्र शर्मा, यशवंत जाटव, सतीश अर्गल, नेपाल धाकड़, टीकम चंद माहौर, अनुरागिनी दीक्षित, सतीश कुशवाह, प्रियंका भार्गव, संगीता राजपूत, अरविंद धाकड़ सोनू पारासर एवं केशव कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …