Published by: akshay purohit
Oct 7, 2023

इस मेले में संकुल स्तरीय संगठन की करीबन 150 महिलाओं के समूह के सदस्यगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह मेला म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दतिया द्वारा आयोजित किया गया। इस मेले में आये सभी समूह राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दतिया से जुड़े हुए है। ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक श्री मुद्गल ने बताया कि हमारे विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर समूहों का गठन कर उन्हें स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया जाता है जिससे महिलायें एवं स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सामान बनाकर आत्म निर्भर बन सकें। इसके लिए म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दतिया द्वारा समूह के संगठन होने पर महिलाओं को स्वरोजगार हेतु राशि भी उपलब्ध कराई जाती है जिसे धीरे-धीरे प्रत्येक माह में उक्त राशि को वापिस लिया जाता है। समय पर पूरी राशि जमा होने पर उन्हें पुनः आवश्यकता पड़ने पर राशि प्रदाय की जाती है। मेले में समूह द्वारा जो स्टॉल लगाई गई है उनमें साबुन, खड़ा मसाला, झाडू, गरम मसाला, सरसों का तेल, पाश्ता मसाला, पापड़, बरी, वांशिग पाउण्ड़र, सजावट सामग्री, दीपक, गुड, सेन्ट्री पेड, रूही आदि शामिल है। इसी कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने करीबन 20 पर्यावरण मित्रों को स्कूटी वितरण कर चाबी भी सौंपी। जिससे पर्यावरण मित्र अपना कार्य और अधिक कुशलता पूर्वक कर सके। ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक श्री मुद्गल ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण मित्र समाज को पर्यावरण में जागरूक करने का है जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अण्ध्यक्ष प्रतिनिधि श्री घीरू दांगी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, सर्वश्री विपिन गोस्वामी, राजू त्यागी, श्रीमती मीनाक्षी कटारे, विजय झण्ड़ा गुरू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविन्द उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site