Published by: Akshay purohit
November 03, 2023
दतिया।दतिया से भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का गाँवो के साथ साथ शहर के वार्डो में भी धुंआ धार चुनाव प्रचार जारी है। शुक्रवार को डॉ मिश्रा ने वार्ड 36 में जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान वार्ड में दिवाली पर्व सा लोगो मे उत्साह दिखा । डॉ मिश्रा का हर घर मे तिलक लगा कर स्वागत किया गया।
डॉ मिश्रा ने अपना जनसंपर्क अन्यान्य आश्रम के पास से शुरू किया। डॉ मिश्रा जैसे ही वार्ड की कालोनियों में पॅहुचे लोगो का हुजूम घर से निकल पड़ा।कालोनी वासियों ने डॉ मिश्रा को फूल मालाओं से लाद दिया।लोगो मे अपने दादा का स्वागत करने के लिए इतना उत्साह था कि लगभग हर घर के दरवाजे पर माता बहने आरती की थाली लिए खड़ी थी।कुछ घरों के सामने फूलों की चादर तक बिछी देखी गयी। जिससे दादा फूलों पर चलकर उनके घर तक पॅहुचे। वार्ड के लोगो ने इस दौरान जमकर आतिश बाजी भी की। पूरे वार्ड में दिवाली सा उत्साह दिख रहा था।
डॉ मिश्रा सभी के पास पॅहुचे हर जगह तिलक लगा कर उनका स्वागत किया गया। घर के बुजुर्गों ने डॉ मिश्रा को विजय होने का आशीर्वाद दिया।