एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सयम सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ सहित विभिन्न सुरक्षा बलों में 84 हजार से ज्यादा विभिन्न पद खाली है। सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हर साल करीब 10 फीसदी पद सेवानिवृत्ति, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, ऑन ड्यूटी मृत्यु की वजह से खाली हो जाते हैं।
मंथन न्यूज
केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिए खाली पड़े पदों का ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा नियुक्तियों और खाली पड़े पदों से जुड़ी प्रक्रियाओं का विवरण एक जगह एकट्ठा करके आंतरिक प्रक्रिया में खासी तेजी लाई जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न सुरक्षा बलों में हर साल करीब 80 हजार पद खाली होते हैं। ऐसे में खाली हुए पदों की यूनिटवार जानकारी और नई नियुक्तियों में खासा समय लग जाता है
सरकार चाहती है कि समयसीमा के भीतर खाले पड़े पद भरे जाएं। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएं। भर्तियों से जुड़ी फाइलों पर ई-अप्रूवल के बाद विज्ञापन जारी करने और संबंधित एजेंसी को परीक्षा के लिए पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया का चार्ट बनाकर उसका समयबद्ध अनुपालन कराने की कोशिश होगी।
क्या कहते है हैं आंकड़ें?: एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सयम सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ सहित विभिन्न सुरक्षा बलों में 80 हजार से ज्यादा विभिन्न पद खाली है। सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हर साल करीब 10 फीसदी पद सेवानिवृत्ति, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, ऑन ड्यूटी मृत्यु की वजह से खाली हो जाते हैं। ऐसे में देशभर में अलग-अलग यूनिटों में तैनात जवानों का विवरण केंद्रीय स्तर पर इकट्ठा करने में खासा समय लग जाता है। गौरतलब है कि कांस्टेबल स्तर पर खाली पड़े पदों के लिए एसएससी के जरिए विभिन्न केंद्रों पर लिखित परीक्षा होती है।