Breaking News

अब कर्मचारियों का नियुक्ति स्थान पर ही मतदाता सूची में नाम होगा

Published by: Akshay purohit

Dec 26, 2023

अब कर्मचारियों का नियुक्ति स्थान पर ही मतदाता सूची में नाम होगा
शिवपुरी,
 कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन पर पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजीव समाधिया ने अनुविभाग स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक की।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्री-रिवीजन कार्यवाही एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु पुनरीक्षण संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं।
इन निर्देशों के अनुसार नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य 6 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। अभी संपन्न हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के दौरान अनेक कार्मिकों के नाम  विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर में दर्ज न होने के कारण पोस्टल मत पत्र के उपयोग करने में कठिनाई का अनुभव किया गया था। शासकीय सेवारत कर्मी का सामान्य निवास उनके पदस्थापना का मुख्यालय होता है। अतः उनका नाम उसी विधानसभा क्षेत्र में दर्ज होना आवश्यक है। एसडीएम समाधिया ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया ।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …