Breaking News

निजी स्कूलों की तर्ज पर अब शासकीय विद्यालयों में शुरू होगी बस सेवा, MP के इस ब्लॉक से होगी शुरुआत

सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता: दस किमी. दूर तक के बच्चों को स्कूल पहुंचाया जाएगा, जिले में सबसे पहले देवसर ब्लाक से होगी शुरुआत

सिंगरौली। निजी स्कूलों की तरह ही अब शासकीय स्कूलों (हाई एवं हायर सेकेण्डरी) में भी बच्चों को लाने- ले जाने के लिए बस की सौगात मिलने जा रही है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत इसकी शुरुआत होने जा रही है। प्रारंभिक तौर पर प्रदेशभर के 19 जिलों के 20 ब्लॉक को इसके लिए चुना गया है। इसमें सिंगरौली जिले का देवसर ब्लॉक भी शामिल है।
रीवा जिले का त्योंथर ब्लॉक को भी यह सुविधा मिल रही है। सीधी, सतना का नाम फिलहाल लिस्ट में नहीं है। नए सत्र से इसकी शुरुआत होने जा रही है। परिवहन विभाग इसकी देखरेख करेगा। ब्लॉक में आसपास के 10 किमी. के दायरे में रहने वाले बच्चों को इसकी सुविधा मिल सकेगी।
अप्रैल में हो चुकी है बैठक
प्रदेशभर से 19 जिलों के 20 ब्लॉक का चयन बस सेवा के लिए किया गया है। इसी सिलसिले में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की राज्य स्तर पर पिछले महीने बैठक भी हो चुकी है। जिसमें विकासखण्ड में हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा हुई। सिंगरौली से देवसर विकास खण्ड अधिकारी सेंगर शामिल हुए।
माइक्रो प्लानिंग के संबंध मे विस्तृत चर्चा
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक तौर पर पायलट के लिए इन ब्लॉकों का चयन किया गया है, आने वाले दिनों में अन्य विकासखण्ड में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए माइक्रो प्लानिंग के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को यह निर्देशित किया गया था कि अप्रैल तक माइक्रोप्लानिंग की कार्यवाही पूर्ण कर गूगल ड्राइव शीट पर प्रविष्टि करें।
फिर से आया निर्देश
मई महीने में फिर चयनित ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को लोक शिक्षण संचालनालय से निर्देश आया है। इसमें कहा गया है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी माइक्रो प्लानिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर परिवहन सुविधा के प्रस्ताव को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें। बार-बार आ रहे पत्र से यह स्पष्ट होता है कि लोक शिक्षण संचालनालय छात्र-छात्राओं को परिवहन व्यवस्था उपब्लध कराने में गंभीर है। इस सत्र से इसकी शुरुआत भी हो जाएगी।
कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी बैठक
इसे अंतिम रूप देने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जल्द ही बैठक हो सकती है। 5 मई तक बैठक करना था लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते शिक्षा एवं परिवहन अधिकारियों की कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हो सकती है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, परिवहन विभाग के प्रतिनिधि के साथ शालावार प्रस्ताव पर चर्चा करेंगें। बैठक में विकासखण्ड के विकासखण्ड श्रोत समन्वयक एवं जन शिक्षक भी शामिल होंगे।
बुलाया गया है भोपाल
लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश के मुताबिक चयनित शालाओं के रूट, शाला में उपलब्ध संसाधन, भवन एवं शिक्षक इत्यादि वर्तमान में उस रूट पर उपलब्ध परिवहन व्यवस्था की पूरी जानकारी एवं प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं परिवहन विभाग के एक प्रतिनिधि को भोपाल में शिक्षा विभाग के संचालनालय में बुलाया गया है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग तिथि दी गई है। सिंगरौली के लिए 9 मई की तिथि निर्धारित की गई है। स्कूल तक की सड़क कच्ची है या पक्की, 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की संख्या, दूरी से संबंधित जानकारी मांगी गई है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …