विधायक बोले-बिजली बंद है, छात्रों ने मुझे बंद कर दिया है, चालू कराइए
सेंधवा (बड़वानी), मंथन न्यूज। कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत शनिवार दोपहर शासकीय महाविद्यालय परिसर स्थित पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान छात्रावास में बिजली बंद होने पर विधायक ने नाराजगी जताई। विद्युत कंपनी के एई सतीश नामदेव को मोबाइल से कॉल कर कहा कि ‘नामदेवजी, छात्रावास में निरीक्षण करने आया तो यहां बिजली बंद होने पर नाराज छात्रों ने मुझे घेरकर कमरे में बंद कर दिया है, तत्काल कर्मचारी भेजकर बिजली चालू कराइए। भविष्य में यहां बिजली बंद नहीं होना चाहिए।’
छात्रावास की बिजली सुचारु करने के लिए विधायक ने यह ड्रामा किया। तीन मिनट बाद ही विद्युत कर्मी छात्रावास पहुंचे और 15 मिनट में बिजली सुचारु की। एई सतीश नामदेव ने बताया कि बारिश के दौरान हुई खराबी को दुरुस्त करने के लिए बिजली बंद की गई थी।
Check Also
हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन
🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …