ManthanNews.In
इंदौर | जब मैं 1991 में केंद्र सरकार में पर्यावरण मंत्री बना तो मैंने मध्य प्रदेश के विकास के लिए काफी फंड दिया। उतना ही फंड अगर वर्तमान की केंद्र सरकार हमें दे तो हम मध्य प्रदेश को भी छिंदवाड़ा की ही तरह खुशहाल बना सकते हैं। आज यहां पर छात्राओं के लिए अलग छात्रावास तैयार किया गया है। 25 साल पहले इसके बारे में कोई सोचता भी नहीं था।
यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को असरावद खुर्द में नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक 500 बेड का कन्या छात्रावास भवन के लोकार्पण समारोह में कही। 60% पिछड़ा वर्ग और 40% अन्य वर्ग की छात्राएं रह सकेंगी : केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पुणे, बेंगलुरू की तरह ही मध्य प्रदेश भी शिक्षा का हब बने। एडमिशन के बाद रहने की व्यवस्था नहीं होने पर छात्र दूसरे शहरों में चले जाते हैं। इस नए तरह के छात्रावास में 60 प्रतिशत छात्राएं पिछड़ा वर्ग और 40 प्रतिशत अन्य वर्ग की भी एडमिशन ले सकेंगी। छात्रावास की बाउंड्रीवॉल भी बनवाई जाएगी, ताकि यहां पर अतिक्रमण ना हो।
इंदौर-खंडवा रोड को सिक्स लेन करने की मांग : उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मांग रखी कि नर्मदा के पानी के पूर्व बिलावली तालाब ही पूरे इंदौर शहर को पानी पिलाता था, लेकिन अब गर्मियों में यह सूख जाता है। ऐसे में गंभीर-लिंक योजना के जरिए गर्मियों में इस तालाब को भरा जा सके। इंदौर-खंडवा रोड जो कि टू लेन है, इसे भी सिक्स लेन किया जाए। गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि घोषणा पत्र को पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील, सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पंकज संघवी भी थे।
केंद्र उचित फंड दे तो प्रदेश को छिंदवाड़ा बना दूंगा : कमलनाथ
इंदौर | जब मैं 1991 में केंद्र सरकार में पर्यावरण मंत्री बना तो मैंने मध्य प्रदेश के विकास के लिए काफी फंड दिया। उतना…