Breaking News

नर्मदा परिक्रमा करना एक दिव्य अनुभूति: डॉक्टर के पी यादव

Nov 17, 2024

विगत 12 नवंबर से पूर्व सांसद डॉक्टर केपी यादव नर्मदा परिक्रमा पर

गुना-शिवपुरी-

अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉक्टर के पी यादव देवोत्थान एकादशी 12 नवंबर से नर्मदा मैया की परिक्रमा कर रहे हैं। अपनी परिक्रमा के प्रथम पड़ाव में पूर्व सांसद डॉक्टर के पी यादव ने श्री ओम्कारेश्वर महादेव के दर्शन कर नर्मदा मैया की परिक्रमा प्रारंभ की तथा आज निरंतर छठवें दिवस सीहोर जिले होते हुए रायसेन जिले तक यात्रा का पड़ाव पहुंच गया है, जिसमें पूर्व सांसद द्वारा अरब सागर, खंभात की खाड़ी में,गुजरात एवं महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में नर्मदा माता की परिक्रमा करते हुए नर्मदा के किनारे स्थित दिव्य अलौकिक साधना स्थलियों पर जाकर दर्शन करते हुए क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर केपी यादव ने बताया कि उनके मन में मां नर्मदा के प्रति पूर्व से गहरी आस्था है उसी के चलते उन्होंने निर्णय लिया कि मां नर्मदा की परिक्रमा की जाए, जानकारी देते हुए पूर्व सांसद डॉक्टर यादव ने बताया कि इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान उन्हें कई सिद्ध क्षेत्र के दर्शन कर दिव्य अनुभूति प्राप्त हुई।

मां नर्मदा के किनारे स्थल अपने आप में स्वयं एक तीर्थ के रूप में जाने जाते हैं नर्मदा का कंकड़ कंकड़ शंकर की महत्वता रखता है अतः जीवन में एक बार व्यक्ति को मां नर्मदा के गोद में रमन अवश्य करना चाहिए। आज यात्रा के छठवें दिवस पूर्व सांसद डॉक्टर के पी यादव सर्वप्रथम सलकनपुर स्थित मां विजयासन देवी के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने पूजन अर्चन कर अपनी यात्रा के क्रम को आगे बढ़ाया जहां से निरंतर वह है विभिन्न क्षेत्र से होते हुए बरमान घाट पहुंचकर स्नान किया तथा अपनी यात्रा को आगे निरंतर किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर के पी यादव ने क्षेत्र व प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना मां नर्मदा से की।

Check Also

कांग्रेस कि एक ही मानसिकता फूट डालो -राज करो:डॉ नरोत्तम मिश्रा

🔊 Listen to this समाचार… 7/11/2024   *मुसलमानों की जातिगत जनगणना की बात क्यों नही …