Breaking News

स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों काे नहीं देनी पड़ेगी परीक्षा

भोपाल | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों काे कार्य आधारित मूल्यांकन यानी अप्रेजल नहीं देना हाेगा। मिशन ने शनिवार काे आदेश जारी करके इनका अप्रेजल प्रोग्राम स्थगित कर दिया है। मिशन की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वर्षा भूरिया द्वारा शनिवार काे जारी आदेश में कहा गया है कि मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के कार्य अाधारित मूल्यांकन के बारे में 25 जून काे जारी अादेश काे निरस्त किया जाता है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर एवं संविदा महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठाैर ने बताया कि मिशन ने 25 जून काे जारी अादेश में जिक्र किया था कि 60 अंकाें का परफार्मेंस असेसमेंट एवं दक्षता अांकलन के लिए 40 अंकाें की लिखित परीक्षा 1 से 15 जुलाई तक ली जाएगी। इसके विराेध में हमने मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की थी। उसके बाद ही मिशन काे यह अादेश निरस्त करना पड़ा। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …