Breaking News

पिछोर: महिला ने पड़ोसी के खिलाफ की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

शिवपुरी जिले में एक महिला, सरोज लोधी, जो अपने पति भान सिंह लोधी की मौत के बाद परेशानियों का सामना कर रही हैं, ने पड़ोसी राजेश लोधी द्वारा की जा रही मारपीट और गालीगलौज की शिकायत पुलिस अधीक्षक के सामने पेश की है।

सरोज ने 15 जनवरी को हुए एक हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उसने इस मुद्दे की बार-बार शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे परेशान होकर वह अपने गांव छोड़कर रिश्तेदारी में रहने को मजबूर हो गई हैं, क्योंकि उन्हें पड़ोसी के डर का सामना करना पड़ रहा है।

सरोज ने मांग की है कि पुलिस राजेश लोधी के खिलाफ कार्रवाई करे, ताकि वह और उनका परिवार सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …