Breaking News

शिवपुरी में स्वदेशी जागरण मंच महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिवपुरी में स्वदेशी जागरण मंच महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिवपुरी में स्वदेशी जागरण मंच महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ब्यूटी कॉन्टेस्ट फैशन शो मिस एण्ड मिसेज शिवपुरी प्रतियोगिता का योजन स्थान – पोलो ग्राउंड शिवपुरी में आयोजित होगा। उसी क्रम में स्वदेशी जागरण मंच को प्रोत्साहन देने हेतू एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा जिसमें तीन तरह के इनाम रखे गए है। जिसमे सहभागिता करने वाले प्रतिनिधियों को अव्वल आने पर पुरूषकार वितरित किए जाएगें।प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को इनाम वितरित की जाएगी वही जो लोग कार्यक्रम में सहभागी रहेगें उन्हें सर्टीफिकेट वितरित किए जाएगें।

कार्यक्रम के संयोजक

श्रीमती विभा रघुवंशी मुवाइल 97526 63475 श्रीमती शोभा पुरोहित-881764935 श्रीमति नम्रता गौतम 9630479235 श्रीमति – अनुराधा खेमारियाश्रीमती – अंकिता सर्राफ

प्रतियोगिता का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक

विषय भारतीय परिधान (साडी) प्रतियोगिता

बालिका आयू वर्ष – 16 से 21
महिला आयू 21 वर्ष से ऊपर
शुल्क – 200

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …