Breaking News

शिवपुरी जिले में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

Jan 31, 2025 at 09:35

शिवपुरी जिले में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दुखद सड़क हादसे में 60 वर्षीय रघुवीर कुशवाह की जान चली गई। वह अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदार की गमी में शामिल होने के लिए पैदल बस स्टॉप की ओर जा रहे थे।

हादसा उस समय हुआ जब गुना से शिवपुरी की ओर जा रहा एक धान से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में रघुवीर कुशвах ट्रक के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय उनकी पत्नी कुछ दूरी पर थीं, जिसके चलते वह बच गईं।

 

जानकारी मिलने के बाद कोलारस थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे से बुजुर्ग का शव निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के समय ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक के सहायक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …