Jan 31, 2025 at 09:37
बेटे की सच्चाई जानने बाप खुद बन गया गुनहगार: 14 लाख दे चुका था पिता, कर्ज से परेशान होकर खुद रची अपहरण की कहानी
शिवपुरी, मध्य प्रदेश: शिवपुरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने बेटे की सच्चाई जानने के लिए खुद एक गुनहगार का रुख अपनाया। यह मामला तब सामने आया जब 50 वर्षीय किसान होतम यादव ने अपने बेटे की नौकरी की वास्तविकता जानने के लिए खुद का अपहरण करने की योजना बनाई।
सूत्रों के अनुसार, होतम यादव ने अपने छोटे बेटे राजेन्द्र को करीब 14 लाख रुपए दिए थे, यह सोचकर कि उसका बेटा सरकारी नौकरी में है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतने लगा, होतम यादव को यह संदेह होने लगा कि कहीं उसके बेटे ने उसके साथ धोखा तो नहीं किया है। राजेन्द्र हर महीने पैसे मांगता था, और अब जब कर्जदारों का दबाव बढ़ने लगा, तब पिता ने जानने का फैसला किया कि राजेन्द्र आखिर इन पैसों का क्या करता है।
मामला सिरसौद थाने के से जुड़ा है, जहां होतम यादव के कथित अपहरण की सूचना पुलिस को मिली। होतम ने अपने बेटे को फोन पर बताया कि उसे अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया है और 6 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं। तुरंत बाद सतनबाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते ही होतम यादव को सतनबाड़ा के झिरना सरकार मंदिर के पास से बरामद कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई, तो पता चला कि उसने खुद ही इस अपहरण की झूठी कहानी रची थी।
एसडीओपी पोहरी, सुजीत सिंह भदोरिया ने बताया कि होतम ने फिरौती के जरिए अपने बेटे से पैसे वापस लेने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया, “किसान अपने बेटे से पेरशान था और यह दिखाने के लिए उसने फर्जी अपहरण की साजिश रची।”