Breaking News

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में रोमांचक ट्रैक्टर खींच प्रतियोगिता का आयोजन

Jan 31, 2025 at 09:34

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में रोमांचक ट्रैक्टर खींच प्रतियोगिता का आयोजन

 

गुरुवार को शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में एक रोमांचक ट्रैक्टर खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो ट्रैक्टरों के बीच शक्ति और चालकों की कुशलता की परीक्षा ली गई। यह प्रतियोगिता सुडेश्वर मार्ग पर आयोजित की गई, जहां आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित हुए।

 

प्रतियोगिता का आयोजन एक आकर्षक फार्मूले के तहत किया गया, जिसमें दो ट्रैक्टरों को लोहे की मजबूत पट्टी से एक-दूसरे से बांधा गया। चालकों को निर्धारित दिशा में विपरीत दिशा में ट्रैक्टर चलाना था। जो चालक अपने प्रतिद्वंदी को 50 मीटर तक खींचने में सफल होता, उसे विजेता घोषित किया जाता।

 

इस अनूठी प्रतियोगिता में जीतू लोधी ने उत्कृष्ट चालक कौशल का प्रदर्शन करते हुए लगातार चार मुकाबले जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिससे प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में उत्साह और बढ़ गया।

 

इस प्रतियोगिता ने न केवल ट्रैक्टरों की शक्ति का प्रदर्शन किया, बल्कि चालकों की तकनीकी दक्षता और धैर्य की भी परीक्षा ली। ग्रामीणों ने इस प्रतियोगिता का आनंद लिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद जताई।

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …