कोलारस थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 152/2025 के तहत मूर्ति तोड़ने के आरोपी सूरज कुशवाह को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता सुरेश पुत्र बाबू कुशवाह ने बताया कि, 1 मई 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे, वह हरदौल लाला की मूर्ति के पास पूजा कर रहे थे, तभी आरोपी सूरज ने पत्थर फेंककर मूर्ति तोड़ दी। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देश पर, कोलारस थाना ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से ही क्षेत्र में तनाव था, जिसे नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।
Manthan News Just another WordPress site