शिवपुरी जिले में खाद की कमी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लुधावली केंद्र पर खाद के टोकन वितरण को लेकर किसानों में भिड़ंत हो गई, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दृश्य में स्पष्ट है कि किसानों ने एक-दूसरे पर हमला किया। किसानों का आरोप है कि वर्षों से खाद वितरण में गड़बड़ी हो रही है और समय पर खाद न मिलने से फसल की तैयारी प्रभावित हो रही है। प्रशासन का कहना है कि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं, लेकिन वायरल वीडियो कुछ और ही कहानी बयां करता है। जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और व्यवस्था को सुधारने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
Manthan News Just another WordPress site