शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो आदिवासी युवकों की जान चली गई। यह हादसा एनएच-27 पर अमोला घाटी के पास हुआ, जहां बाइक सवार दो युवक एक तेज रफ्तार कार की टक्कर का शिकार हो गए।
मृतकों की पहचान धनीराम आदिवासी और प्रताप आदिवासी के रूप में हुई है, जो बूढ़ी बरोदा गांव के रहने वाले थे। दोनों युवक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी अचानक एक ऑल्टो कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सुरवाया थाना प्रभारी अरविंद छारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भेजा गया, जहां गुरुवार को अंतिम प्रक्रिया संपन्न की गई। गांव में एक साथ दो युवकों की असामयिक मौत से शोक का माहौल व्याप्त है।
