Breaking News

कोलारस टीआई की दबंगई, ट्रेक्टर व्यवसायी को चार घंटे तक थाने में रखा नजरबंद

कोलारस टीआई की दबंगई, ट्रेक्टर व्यवसायी को चार घंटे तक थाने में रखा नजरबंद
देर रात जबरिया कराई लिखापढी, धमकाया शपथ पत्र पर लिखकर नहीं िदया तो कर दूंगा 420 के केस में अंदर
िशवपुरी। कोलारस टीआई की दबंगई का मामला सामने आया है। एक ट्रेक्टर व्यावसायी के िवरूद्ध बीती 18 मई को िबना मामले की पडताल िकए एक घंटे के भीतर केस दर्ज करने के बाद बुधवार की शाम व्यवसायी को थाने बुलाकर 4 घंटे तक थाने में नजरबंद कर िदया और धमकाया कि िजस हितग्राही से उसे 2 लाख रूपए लेने हैं उसके बदले में चैक नहीं लगाएगा यह िलखकर दे। जब व्यवसायी ने बताया िक हितग्राही के िवरूद्ध न्यायालय ने िनर्णय मेरे पक्ष में सुनाया है और कोर्ट के आदेश पर ही मुझे रूपए लेने हैं। ऐसे में वह कोर्ट के िनर्णय के िवरूद्ध लिखकर कैस्े दे सकता है लेकिन टीआई नहीं माने और जबरिया लिखवा लिया। शर्मा ने बताया िक टीआई ने लिखवाने के बाद धमकी दी कि गुरूवार को 12 बजे थाने आ जाना वरना कोलारस में व्यापार करना मुशकिल कर दूंगा। 420 का केस दर्ज कर अंदर कर दूंगा। व्यापारी राकेश शर्मा ने बताया िक उन्होंने कोलारस टीआई एसएस िसकरवार के इस वर्ताव की िशकायत एसपी राजेश िसंह चंदेल से की है। साथ ही न्यायालय में भी पत्र प्रस्तुत िकया है िक न्यायालय के आदेश के बावजूद उसे राजीनामे के लिए टीआई ने धमकाकर िलखा पढी कराई है। व्यवसायी ने बताया िक पूर्व में जो केस दर्ज हुआ था उसकी जांच के आदेश तत्कालीन एसपी राजेश हिंगणकर ने िदए थे िजसके बाद एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा मामले की जांच कर रहे हैं और उस मामले में व्यापारी के पास पूरे दस्तावेज भी मौजूद हैं। कल भी िजस मामले में बुलाया था उसमें भी कोर्ट से आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई जारी है लेकिन टीआई वेजा दबाव बना रहे हैं और धमका रहे हैं। िजससे जान का खतरा बना हुआ है।
उधार िदया था दो लाख रूपए
ट्रेक्टर व्यवसायी राकेश शर्मा ने बताया िक मनीष शर्मा िनवासी रन्नौद को उन्होंने 2 लाख रूपए उधार िदया था और जब उन्होंने अपनी उधार दी गई राशि को वापस मांगा तो मनीष ने उन्हें दो लाख रूपए का चैक िदया था। िजसके बाद उन्होंने उसे बैंक में लगाया तो खाते में राशि न होने के चलते चैक बाउंस हो गया और उसके बाद उन्होंने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत िकया िजसके बाद न्यायालय ने मनीष शर्मा को 1 साल की सजा 2 लाख रूपए अदा करने के िनर्देश िदए थे लेकिन मनीष शर्मा ने यह राशि तो लौटाई नहीं बल्की टीआई एसएस िसकरवार के माध्यम से ट्रेक्टर व्यवसायी राकेश पर दबाव बनाया िक उनका मनीष से िकसी प्रकार के पैसे का लेनदेन नहीं हैं, यह वह लिखकर दें। यदि वह लिखकर नहीं देंगे तो वह उन्हे 420 के झूठे केस में फसा देंगे।
बिना जांच के िकया था केस दर्ज
कोलारस टीआई एसएस िसकरवार ने ट्रेक्टर व्यवसायी राकेश शर्मा पर 18 मई को एक केस दर्ज कर लिया था िजसका आवेदन रा
यह बोले एसपी
व्यवसायी राकेश शर्मा के मामले की जानकारी मुझे िमली है। मैंने एसडीओपी कोलारस को दस्तावेज परीक्षण के लिए िनर्देशित िकया है। पूरे मामले को िदखवा रहा हूं।
राजेश िसंह चंदेल, एसपी िशवपुरी

यह बोले टीआई
ट्रेक्टर व्यवसायी राकेश शर्मा को थाने बुलाया था। मनीष शर्मा और राकेश शर्मा दोनों को बुलाकर पूछताछ की थी। जब मनीष के मामले में कोर्ट के आदेश की बात शर्मा ने बताई तो मैंने परीक्षण कराने को कहा और कोई लिखापढी नहीं कराई। शर्मा के िवरूद्ध 406 का एक अन्य केस दर्ज है। उसकी जांच के संबंध में एसडीओपी ही बताएंगे।
एसएस िसकरवार, टीआई कोलारस

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …