Breaking News

नया लड़का है नया खून है, तरीका गलत हो सकता है पर उद्देश्य पवित्र था: नरोत्तम मिश्रा

बीजेपी नेता ने कहा कि आकाश का तरीका गलत था, लेकिन उसका उद्देश्य बिल्कुल पवित्र था. नया लड़का है नया खून है, हम सिखाएंगे उसे. उन्होंने कहा कि गलतियां हो सकती हैं, गलतियां किससे नहीं होती है. अपनी गलतियों से ही लोग सीखते हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  बीजेपी के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का बचाव किया है. इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट और बदसलूकी पर उन्होंने कहना है कि ‘नया लड़का है नया खून है. गलतियां हो सकती हैं, लेकिन गलती किससे नहीं होती.’ उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की आवाज उठाना हक है.
आकाश का तरीका गलत था, लेकिन उद्देश्य पवित्र था
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आकाश का तरीका गलत था, लेकिन उसका उद्देश्य बिल्कुल पवित्र था. नया लड़का है नया खून है, हम सिखाएंगे उसे. उन्होंने कहा कि गलतियां हो सकती हैं, गलतियां किससे नहीं होती है. अपनी गलतियों से ही लोग सीखते हैं.
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम कर्मचारियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बैट से पीटा था
जनता के हितों में काम करना उनका हक है

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय जनप्रतिनिधि हैं. इस नाते जनता के हितों में काम करना उनका हक है. उन्होंने कहा कि आकाश के तौर-तरीके पर आपत्ति की जा सकती है, पर उसका उद्देश्य बिल्कुल सही था. आकाश अपने लिए नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के लिए लड़े.
आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम कर्मचारियों की बैट से की थी पिटाई
दरअसल आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की बल्ले से सरेआम पिटाई की थी. मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि निगम के कर्मचारी शहर में जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने आए थे. इस पर आकाश विजयवर्गीय ने उनसे बदसलूकी की और उन पर बुरी तरीके से भड़क गए. उन्होंने अधिकारियों की जोरदार तरीके से पिटाई कर दी.
नगर निगम दरअसल शहर के इन जर्जर मकानों को खाली कराकर तोड़ना चाहती थी, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.
मारपीट की इस घटना के बाद आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को ही उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. आकाश को कोर्ट ले जाने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. विधायक के समर्थक आसपास इकट्ठा हो गए. और उन्होंने सरकार और निगम के खिलाफ नारेबाजी किया.

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …