Breaking News

33 केव्ही गाजीगढ़ तथा 11 केव्ही भेड़फार्म फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

समाचार
33 केव्ही गाजीगढ़ तथा 11 केव्ही भेड़फार्म फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज


शिवपुरी, 20 जून 2019/ 33 के.व्ही.गाजीगढ़ फीडर पर प्रातः 08 बजे से प्रातः 12 बजे तक तथा 11 केव्ही भेड़फार्म फीडर पर प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक 21 जून 2019 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडरों के बंद रहने से 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गाजीगढ़ तथा माधवनगर, गणेश काॅलोनी, नबाव सहाब रोड, मनियर पार्क, वर्मा काॅलोनी, टोगरा रोड के पास, आईटीबीपी गेट के सामने, राईन मार्केट, राघवेन्द्र नगर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 

Check Also

MP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुरू, एग्जाम से पहले ब्रह्मास्त्र बनेंगी ये ट्रिक्स, सभी जवाब अब रहेंगे याद

🔊 Listen to this MP Police Constable Exam: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 की …