शिवपुरी। देशभर में भ्रष्टाचार और क्राइम को रोकने के लिए काम कर रही संस्था पीपुल्स ऑल इंडिया एंट्री करप्शन एंड क्राइम प्रिवेशन सोसायटी का जितेंद्र सिंह रघुवंशी ( जीतू )को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही रघुवंशी को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी सौंपा गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार भारती जी ने रघुवंशी को यह दायित्व सौंपने के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में मुकेश रघुवंशी को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हिमांशु अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष, संदीप गुप्ता (नगरिया)को प्रदेश वित्त सचिव एवं नीरज पाराशर को शिवपुरी जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है । अपनी नियुक्ति पर रघुवंशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताते हुए अपने दायित्व को निष्ठापूर्वक और ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की बात कही है।
फोटो : जीतू रघुवंशी।
फोटो : जीतू रघुवंशी।