Breaking News

अब कोई ऐसी दरिंदगी करता नजर आया तो पुलिस गोली चलाने से नहीं चूकेगी : आईजी

भोपाल|भोपाल रेंज के आईजी योगेश देशमुख ने माना है कि बच्चियों और महिलाओं से जुड़े अपराधों में भोपाल पुलिस कम…

भोपाल|भोपाल रेंज के आईजी योगेश देशमुख ने माना है कि बच्चियों और महिलाओं से जुड़े अपराधों में भोपाल पुलिस कम संवेदनशील नजर आती है। अब भोपाल पुलिस के हर अफसर और निचले स्टाफ को संवेदनशील तो होना ही पड़ेगा। आईजी होने के नाते मुझे कुछ कमियां नजर आई हैं। इन्हें दूर करने के लिए मैंने विश्लेषण भी शुरू कर दिए हैं। दो दिन पहले कमला नगर थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय छात्रा बेबी से ज्यादती के बाद हुई हत्या के मामले का हवाला देते हुए देशमुख ने ये बात मीडिया से कही। भोपाल आईजी का पद संभालने के बाद मंगलवार रात पुलिस कंट्रोल रूम में हुई उनकी ये पहली प्रेस कांफ्रेंस थी। आईजी ने कहा कि बच्चियों से जुड़े इस तरह के अपराध यूं तो छिपकर ही होते हैं। यदि ऐसा होते हमारे किसी स्टाफ को नजर आ गया तो आरोपी पर गोली भी चलेगी। भोपाल में किसी को लगता है कि गैंगवार कर लेंगे। तो इसे हम सहन नहीं कर सकेंगे। बगैर किसी दबाव के हमें पता है कि ऐसे अपराधियों से कैसे निपटना है? 

Check Also

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से की कठोर अपील, बैराड में पानी की समस्या पर जताई चिंता

🔊 Listen to this शिवपुरी पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से क्षेत्र की …