आज का हाल
मध्य प्रदेश के 20 जिले बीते कई दिनों से लू की मार झेल रहे हैं। शुक्रवार की सुबह से मौसम के तेवर कड़े बने हुए है मौसम के साफ रहने से तेज धूप खिली है, जिससे हुई उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में राज्य के बड़े हिस्से में गर्मी और लू का असर बना रहेगा।
14 जून को हो सकती है प्री- मानसून बारिश
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक इस बार मानसून करीब 9 दिन देरी से आ रहा है। भले ही मानसून के केरल पहुंचने के संकेत मिल गए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में इसकी दस्तक देने में फिलहाल काफी इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 जून तक मध्यप्रदेश में प्री-मानसून बारिश हो सकती है। जिससे मध्यप्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं 20 जून के बाद लगातार बारिश होने के अनुमान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार गर्मी अधिक पड़ने के साथ ही अच्छी बारिश का भी अनुमान लगाया गया है।
यहां पर पारा 45 डिग्री के पार
भोपाल–45.3
गुना –47.5
शिवपुरी-45.2
होशंगाबाद–47.7
खंडवा–45.1
खरगौन–46.0
रायसेन–46.2
राजगढ़–45.3
शाजापुर–45.1
श्योपुर–46.0
छिंदवाड़ा–45.5
दमोह–46.5
दमोह–46.6
जबलपुर–45.8
खजुराहो– 46.9
मंडला–45.8
नौगांव–47.8
सागर–46.0
सीधी–45.0
उमरिया–45.7