Breaking News

अतिथि शिक्षक भर्ती: इस बार भाई भतीजावाद और परिवारवाद हावी होने के चलते सबसे ज्यादा विवाद

   

वायरल आॅडियो viral audio में शिक्षक बोला: मैं बोल रहा हूं,सीएसी का फोन आया होगा कंवर साहब को नौकरी पर रखने :-

स्कूलों में नहीं आ रही हैं शिकायतें, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक नियुक्ति recruitment of atithi shikshak को लेकर इस बार सबसे ज्यादा विवाद मध्यप्रदेश के गुना जिले से सामने आ रहे हैं। जो विभाग की उदासीनता के चलते थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
कहीं स्कूल के प्रभारी पर जातिवाद फैलाने के आरोप लग रहे हैं तो कहीं विभाग के आला अधिकारी अपने रिश्तेदार या पहचान वाले को रखने के लिए प्रभारी पर दबाव बना रहे हैंं। कुल मिलाकर ये है कि जिले में शायद ही ऐसा कोई स्कूल हो जहां अतिथि शिक्षक atithi shikshak रखने को लेकर विवाद उत्पन्न न हुआ हो।
इस साल शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सबसे पहला विवाद विभाग के ही पोर्टल ने उत्पन्न किया है। क्योंकि इस पर स्कूल में खाली पड़े व भरे पदों से संबंधित जानकारी गलत फीड की गई है। जिसकी वजह से पात्र आवेदक न तो फार्म भर सके और न ही जिन स्कूलों में शिक्षकों की वास्तविक जरुरत थी उन्हें शिक्षक guest teachers recruitment मिल सके। या तो दूसरे स्कूल में चले गए हैं या स्वर्ग सिधार गए हैं इसके बाद भी उक्त विद्यालय के पोर्टल में उनका नाम चल रहा है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …